Posts

Showing posts from May 9, 2021

WhatsApp Chat : पर्सनल चैट को आप डिलीट किये बिना छुपा सकते है सभी लोगों सीखिए step By Step

Image
WhatsApp Chat : पर्सनल चैट को आप डिलीट किये बिना छुपा सकते है दोस्तों आज मैं आपको बताने जा रहा हूँ  आपके व्हाट्सएप की एक ऐसी ट्रिक जिससे आप अपनी चैट को डिलिट किये बिना हाईड कर सकते है    जी हां छुपा सकते है आप अपनी चैट दूसरों से  व्हाट्सअप अपने ग्राहकों के लिए नए नए फीचर लाता रहता है आज मैं ऐसे ही एक फीचर को आपको बता रहा हु ।। तो चलिए सीखते है इस नई ट्रिक को  Step by step कैसे करे चैट को Hide ?  1. दोस्तो आपको चैट हाईड करने के लिए सबसे पहले अपने फ़ोन के व्हाट्सअप में जाना होगा । व्हाट्सएप में जाने के बाद आपको जिसकी चैट हाईड यानी छुपानी है उस पर एक बार क्लिक कीजिए कैसे facebook का नया फीचर फर्जी अफवाहों पर लगाम लगाएगा पढ़े पूरी खबर 2. जिस चैट को छुपाना है उस पर थोड़ी देर tap यानी थोड़ी देर क्लिक करके रखे  इसके बाद आपके सामने ऊपर की ओर कुछ विकल्प सामने आएंगे  उसमे आपको archive के बटन पर क्लिक करना होगा  3. टैप करते ही आपकी चैट hide हो जाएगी और आपकी हाईड की हुई चैट किसी को नही दिखाई देगी अगर आपको अपनी hide की हुई चैट दुबारा देखनी हो तो ये करें ।। Google अपनी किस फ्री

⚠️ फ़ोन को सुरक्षित रखना है तो बैटरी चार्जिंग के समय आप ये गलतियां मत करना ।।

Image
 देखो भाई आज ज्यादातर लोगों के पास स्मार्ट फ़ोन है और हम दिन का ज्यादा समय फोन पर ही बिताते हैं, ऐसे में अगर आप अपने फ़ोन की हिफाजत नही करेंगे तो कौन करेगा ।। इसीलिए हम आज आपको बताएंगे कुछ ऐसे बातें जिन्हें आप फॉलो करके अपने फ़ोन की बैटरी को सुरक्षित रख सकते है ।। फ़ोन की बैटरी को सुरक्षित रखने के लिए ।। आप अपने फ़ोन को हमेशा चार्जिंग पर न लगाएं रहे, इसे भी पढ़ें -  फ़ेसबुक ने लांच किया अपना नया फीचर सभी लोग फ़ोन का बहुत इस्तेमाल करते है और, कभी कभी तो हम चार्जिंग लगाकर फ़ोन चलते रहते है। ऐसा करना बहुत खतरनाक होता है, फ़ोन को चलाते समय चार्ज न करे और चार्ज करते समय चलाये नही ।। . बैटरी को फुल चार्ज होने के थोड़ा पहले निकाल लें / फ़ोन को ओवर हीटिंग न होने दें ।। जी हाँ हमारे फ़ोन की बैटरी कभी कभी Over Heating की वजह से जल्दी खराब हो जाती है, बैटरी को फुल चार्ज होने तक तुरन्त निकल ले कभी  कभी तो हम लोग फ़ोन को पूरी - पूरी रात चार्जिंग पर लगाकर सो जाते है ऐसा बिल्कुल नही करना चाहिए, अपने फ़ोन की बैटरी को Low न होने दें ।। कभी कभी हम लोग फ़ोन चलते समय मूवी या गेम खेल रहे होते है और उनको इस बात

Facebook ने एक नया फीचर लांच किया, बढ़ती अफवाहों पर रोक लगाएगा ये नया फीचर

Image
भारत मे बढ़ रही कोरोना महामारी के समय मे लोग संक्रमण से जुड़ी कुछ फर्जी अफवाह वायरल हो रही है जो समाज को भ्रमित करती है।। इन फैल रही अफवाहों को रोकने के लिए आया एक नया फीचर, आइए पढ़ते है पूरी खबर ।। अगर हम अफवाहों के फैलने की बात करें तो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से कोई भी फर्जी खबर फैलने लगती है।। इन्ही फैल रही फर्जी खबरों को रोकने के लिए फेसबुक ने बढ़ाया अपना कदम और लांच किया एक ऐसा फीचर जो लगाम लगाएगा फैल रही अफवाहों पर ।। कैसे काम करेगा ये नया फीचर ? किसी नही आर्टिकल या खबर को शेयर करने से पहले पॉप अप नोटिफिकेशन आएगा  अगर आप फ़ेसबुक पर कोई खबर / आर्टिकल पढ़ते है, और सिर्फ उसकी हेडिंग पढ़कर उसे शेयर कर देते है तो अब ऐसा नही कर पाएंगे ।। पेज पर जाकर अभी फॉलो करें DigiTechGrow अब फेसबुक के इस नए फीचर से आपको पढ़ना होगा पूरा आर्टिकल और उसके बाद ही आप उसे शेयर कर सकेंगे ।। किसी भी आर्टिकल को शेयर करने से पहले एक पॉप अप मिलेगा,  ये नोटिफिकेशन आर्टिकल शेयर करने से पहले इसीलिए होगा ताकि आप जिस खबर को शेयर कर रहे उसे अच्छे से पढ़ ले, ये पॉप अप नोटिफिकेशन ग्राहक को प्रेरित करेग

Google बन्द करने जा रहा है अपनी इस फ्री सर्विस को

Image
Google बंद कर रहा है 1 जून से अपनी इस फ्री वाली सर्विस को ।। Google कौन सी  फ्री सर्विस बंद कर रहा है ? हम आप सभी को यह जानकारी देना चाहते है, कि Google की ओर से Google photo मुफ्त स्टोरेज करने वाली सुविधा 1 June से बन्द कर रहा है ।। क्या 1 जून से ग्राहकों को नई फ़ोटो वीडियो को स्टोर करने के लिए पैसा देना होगा ? गूगल अपनी फ्री सर्विस को 1 जून से बंद कर रहा है, 1 जून के बाद से ग्राहक फ्री में  15 GB डाटा स्टोर कर सकते है। अगर इससे ज्यादा वह डाटा स्टोर करने चाहते है तो उनको देना होगा पैसा ।। पहले से स्टोर ग्राहक की फ़ोटो वीडियो सुरक्षित तरीके से स्टोर रहेंगी ।। यूज़र्स को सिर्फ नई फ़ोटो वीडियो को स्टोर करने के लिए ही पैसा देना होगा ।। हालांकि कंपनी पहेली ही बता चुकी थी इसके बारे में ।। मौजूदा समय मे  गूगल अपने ग्राहकों को अनलिमिटेड फ्री फ़ोटो वीडियो स्टोर करने की सुविधा दे रहा है, जिससे ग्राहक अपने डेटा को स्टोर कर सके, क्यों ग्राहक अपना डाटा Google  में ऑनलाइन  स्टोर करके रखते है ? ग्राहक अपना डेटा गूगल में इसीलिए स्टोर करते है ताकि जरूरत पड़ने पर कही पर भी कभी भी ग्राहक अपना डेटा

सावधान ⚠️ WhatsApp User, New Privacy Policy ना मानने पर 15 मई तक बंद नही होगा आपका व्हाट्सएप, लेकिन आप कुछ सुविधाओं का उपयोग नही कर सकेंगे ।।

Image
व्हाट्सएप ने ये साफ किया कि अगर व्हाट्सएप यूज़र्स नई प्राइवेसी पॉलिसी को 15 मई तक अगर स्वीकार नही करते हैं तो उनका WhatsApp Account बंद नही किया जाएगा ।। हालांकि शर्त न मानने पर 15 मई के बाद भी कुछ दिनों तक नोटिफिकेशन जाता रहेगा. व्हाट्सएप ने ये तो बताया कि अगर 15 मई के बाद जारी नोटिफिकेशन के बाद भी मंजूरी नही करते है , तो व्हाट्सएप यूज़र्स को मिल रही सुविधाओं में धीरे धीरे कटौती की जाएगी    मतलब की आने वाले दिनों में यूज़र्स चैट लिस्ट को एक्सेस नही कर पाएंगे  सिर्फ इनकमिंग वॉइस और वीडियो कॉल को ही एक्सेस कर पाएंगे. अगर इसके बाद भी अगर यूज़र्स ने काफी दिनों तक प्राइवेसी पॉलिसी को मंजूरी नही दी तो  व्हाट्सएप इनकमिंग कॉल या मैसेज को भेजना बन्द कर देगा  मतलब ये है कि प्राइवेसी पॉलिसी को मंजूरी न देने पर ये अपने व्हाट्सएप यूज़र्स के एकाउंट बन्द हो जाएगा ।।  लेकिन अभी 15 मई तक बंद नही होगा व्हाट्सएप यूज़र्स का एकाउंट, कंपनी ने कहा है कि ज्यादातर लोगों ने मंजूरी दे दी है,  व्हाट्सएप ने कहा है कि  नई प्राइवेसी पॉलिसी के बारे में यूज़र्स को ज्यादा से ज्यादा जानकारी पहुचाई गयी है ।। लेकिन