Facebook ने एक नया फीचर लांच किया, बढ़ती अफवाहों पर रोक लगाएगा ये नया फीचर
भारत मे बढ़ रही कोरोना महामारी के समय मे लोग संक्रमण से जुड़ी कुछ फर्जी अफवाह वायरल हो रही है जो समाज को भ्रमित करती है।।
इन फैल रही अफवाहों को रोकने के लिए आया एक नया फीचर,
आइए पढ़ते है पूरी खबर ।।
अगर हम अफवाहों के फैलने की बात करें तो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से कोई भी फर्जी खबर फैलने लगती है।।
इन्ही फैल रही फर्जी खबरों को रोकने के लिए फेसबुक ने बढ़ाया अपना कदम और लांच किया एक ऐसा फीचर जो लगाम लगाएगा फैल रही अफवाहों पर ।।
कैसे काम करेगा ये नया फीचर ?
किसी नही आर्टिकल या खबर को शेयर करने से पहले पॉप अप नोटिफिकेशन आएगा
अगर आप फ़ेसबुक पर कोई खबर / आर्टिकल पढ़ते है, और सिर्फ उसकी हेडिंग पढ़कर उसे शेयर कर देते है तो अब ऐसा नही कर पाएंगे ।।
पेज पर जाकर अभी फॉलो करें
DigiTechGrow
अब फेसबुक के इस नए फीचर से आपको पढ़ना होगा पूरा आर्टिकल और उसके बाद ही आप उसे शेयर कर सकेंगे ।।
किसी भी आर्टिकल को शेयर करने से पहले एक पॉप अप मिलेगा, ये नोटिफिकेशन आर्टिकल शेयर करने से पहले इसीलिए होगा ताकि आप जिस खबर को शेयर कर रहे उसे अच्छे से पढ़ ले,
ये पॉप अप नोटिफिकेशन ग्राहक को प्रेरित करेगा बार बार आर्टिकल पढ़ने के लिए और साथ में ये भी बताएगा की सिर्फ हैडिंग को न पढ़कर आप पूरी खबर को पढ़े ।।
इसी तरह की डिजिटल टेक्नोलॉजी से जुड़ी नई खबरों के लिए हमे फॉलो करें
Digital technology के WhatsApp Facebook trick और नई नई जानकारी के लिए आ जाइये हमारे चैनल पर ..
DigiTechGrow
Instagram
DigiTech Grow | Page
Previous Post
Good 👍
ReplyDelete