⚠️ फ़ोन को सुरक्षित रखना है तो बैटरी चार्जिंग के समय आप ये गलतियां मत करना ।।

 देखो भाई आज ज्यादातर लोगों के पास स्मार्ट फ़ोन है और हम दिन का ज्यादा समय फोन पर ही बिताते हैं,


ऐसे में अगर आप अपने फ़ोन की हिफाजत नही करेंगे तो कौन करेगा ।।

इसीलिए हम आज आपको बताएंगे कुछ ऐसे बातें जिन्हें आप फॉलो करके अपने फ़ोन की बैटरी को सुरक्षित रख सकते है ।।

फ़ोन की बैटरी को सुरक्षित रखने के लिए ।।


आप अपने फ़ोन को हमेशा चार्जिंग पर न लगाएं रहे,

इसे भी पढ़ें - फ़ेसबुक ने लांच किया अपना नया फीचर

सभी लोग फ़ोन का बहुत इस्तेमाल करते है और, कभी कभी तो हम चार्जिंग लगाकर फ़ोन चलते रहते है। ऐसा करना बहुत खतरनाक होता है,


फ़ोन को चलाते समय चार्ज न करे और चार्ज करते समय चलाये नही ।।


. बैटरी को फुल चार्ज होने के थोड़ा पहले निकाल लें / फ़ोन को ओवर हीटिंग न होने दें ।।


जी हाँ हमारे फ़ोन की बैटरी कभी कभी Over Heating की वजह से जल्दी खराब हो जाती है,

बैटरी को फुल चार्ज होने तक तुरन्त निकल ले कभी  कभी तो हम लोग फ़ोन को पूरी - पूरी रात चार्जिंग पर लगाकर सो जाते है ऐसा बिल्कुल नही करना चाहिए,


अपने फ़ोन की बैटरी को Low न होने दें ।।


कभी कभी हम लोग फ़ोन चलते समय मूवी या गेम खेल रहे होते है और उनको इस बात का ध्यान नही रहता कि फ़ोन चार्ज करना है,और बिल्कुल Switch off के समय चार्ज करते है ऐसा बिल्कुल न करें

गूगल बन्द करने जा रहा है अपनी इस फ्री सर्विस को को 1 जून से


फ़ोन में 20 से 15 प्रतिशत तक रह जाने पर तुरन्त फ़ोन चार्जिंग पर लगा दें, इससे अपकी बैटरी सुरक्षित रहेगी 

अपने फ़ोन को चार्ज करने के लिए हमेशा ओरिजिनल चार्जर Use करें

आपको हमेशा अपने फ़ोन को चार्ज करने के लिए ओरिजिनल चार्जर का ही प्रयोग करना है कोई भी दूसरा चार्जर लगाने से आपकी बैटरी खराब हो सकती है ।।

तो आप ओरिजनल चार्जर से ही चार्ज करें अपना फोन ।।


DigiTech Grow

@digitechgrow

#digitechgrow #digitaltechnology

इंस्टाग्राम

फेसबुक पेज

Comments

Popular posts from this blog

WhatsApp : व्हाट्सएप लाने वाला है ये बेहतरीन फीचर बहुत खास है ये फीचर

Facebook ने एक नया फीचर लांच किया, बढ़ती अफवाहों पर रोक लगाएगा ये नया फीचर

Google बन्द करने जा रहा है अपनी इस फ्री सर्विस को