सावधान ⚠️ WhatsApp User, New Privacy Policy ना मानने पर 15 मई तक बंद नही होगा आपका व्हाट्सएप, लेकिन आप कुछ सुविधाओं का उपयोग नही कर सकेंगे ।।
व्हाट्सएप ने ये साफ किया कि अगर व्हाट्सएप यूज़र्स नई प्राइवेसी पॉलिसी को 15 मई तक अगर स्वीकार नही करते हैं तो
उनका WhatsApp Account बंद नही किया जाएगा ।।
हालांकि शर्त न मानने पर 15 मई के बाद भी कुछ दिनों तक नोटिफिकेशन जाता रहेगा.
व्हाट्सएप ने ये तो बताया कि अगर 15 मई के बाद जारी नोटिफिकेशन के बाद भी मंजूरी नही करते है
, तो व्हाट्सएप यूज़र्स को मिल रही सुविधाओं में धीरे धीरे कटौती की जाएगी मतलब की आने वाले दिनों में यूज़र्स चैट लिस्ट को एक्सेस नही कर पाएंगे
सिर्फ इनकमिंग वॉइस और वीडियो कॉल को ही एक्सेस कर पाएंगे.
अगर इसके बाद भी अगर यूज़र्स ने काफी दिनों तक प्राइवेसी पॉलिसी को मंजूरी नही दी तो
व्हाट्सएप इनकमिंग कॉल या मैसेज को भेजना बन्द कर देगा
मतलब ये है कि प्राइवेसी पॉलिसी को मंजूरी न देने पर ये अपने व्हाट्सएप यूज़र्स के एकाउंट बन्द हो जाएगा ।।
लेकिन अभी 15 मई तक बंद नही होगा व्हाट्सएप यूज़र्स का एकाउंट,
कंपनी ने कहा है कि ज्यादातर लोगों ने मंजूरी दे दी है, व्हाट्सएप ने कहा है कि नई प्राइवेसी पॉलिसी के बारे में यूज़र्स को ज्यादा से ज्यादा जानकारी पहुचाई गयी है ।।
लेकिन एक बार फिर यूज़र्स को अतिरिक्त समय दिया गया है
हम बता दे आपको की इस साल 2021 में जनवरी में व्हाट्सएप ने अपनी प्राइवेसी पॉलिसी में बदलाव हुआ था ।।
व्हाट्सएप ने शुरू में नई वाली पॉलिसी को स्वीकार करने के लिए 8 फरवरी तक का समय दिया था
उसे बाद में उसे बढ़ाकर 15 मई कर दिया था ।
हालांकि अब 15 मई के बाद भी डेडलाइन को बढ़ाने का एलान किया गया है ।।
इसी तरह की डिजिटल टेक्नोलॉजी के बारे में जानकारी के लिए follow कीजिये और subscribe कीजिये हमारे चैनल को
WhatsApp की नई अपडेट और ट्रिक को जानने के लिए SUBSCRIBE कीजिए
Facebook पर फॉलो कीजिए
Official Instagram id
DigiTech Grow
@digitechgrow
#Whatsapp #DigiTechGrow #ditechgrow #WhatsApp #Technology #Digital_Technology
Comments
Post a Comment