Google बन्द करने जा रहा है अपनी इस फ्री सर्विस को

Google बंद कर रहा है 1 जून से अपनी इस फ्री वाली सर्विस को ।।


Google कौन सी  फ्री सर्विस बंद कर रहा है ?


हम आप सभी को यह जानकारी देना चाहते है, कि Google की ओर से Google photo मुफ्त स्टोरेज करने वाली सुविधा 1 June से बन्द कर रहा है ।।

क्या 1 जून से ग्राहकों को नई फ़ोटो वीडियो को स्टोर करने के लिए पैसा देना होगा ?


गूगल अपनी फ्री सर्विस को 1 जून से बंद कर रहा है,
1 जून के बाद से ग्राहक फ्री में  15 GB डाटा स्टोर कर सकते है।

अगर इससे ज्यादा वह डाटा स्टोर करने चाहते है तो उनको देना होगा पैसा ।।
पहले से स्टोर ग्राहक की फ़ोटो वीडियो सुरक्षित तरीके से स्टोर रहेंगी ।।
यूज़र्स को सिर्फ नई फ़ोटो वीडियो को स्टोर करने के लिए ही पैसा देना होगा ।।

हालांकि कंपनी पहेली ही बता चुकी थी इसके बारे में ।।
मौजूदा समय मे गूगल अपने ग्राहकों को अनलिमिटेड फ्री फ़ोटो वीडियो स्टोर करने की सुविधा दे रहा है, जिससे ग्राहक अपने डेटा को स्टोर कर सके,

क्यों ग्राहक अपना डाटा Google  में ऑनलाइन  स्टोर करके रखते है ?


ग्राहक अपना डेटा गूगल में इसीलिए स्टोर करते है ताकि जरूरत पड़ने पर कही पर भी कभी भी ग्राहक अपना डेटा इंटरनेट के जरिए एक्सेस कर ले,

1 जून के बाद से ग्राहक कितना डाटा फ्री में स्टोर कर सकते है ? 

 1 जून में बाद ग्राहक 15 GB Data ही फ्री स्टोर कर पाएंगे ।।

इसे भी पढ़ें
https://digitechgrow.blogspot.com/2021/05/whatsapp-user-new-privacy-policy-15.html


अगर आप इससे ज्यादा Data स्टोर करके  रखना चाहते  है तो आपको कुछ चार्ज देना होगा ।।
 
कितना देना होगा चार्ज ?

ग्राहक अगर 15 GB से ज्यादा डाटा स्टोर करने चाहते है, तो उसके लिए ग्राहक को देना होगा हर महीने के हिसाब से 1.99 डॉलर ( यानी की लगभग 146 रुपए ) 

 गूगल कम्पनी ने इसका Google one नाम रखा गया है। ये एक क्लाउड स्टोरेज सेवा है 
 
अगर आप 1 साल का सब्सक्रिप्शन लेना चाहते है तो आपको देने होंगे 19.99 डॉलर यानी कि लगभग 1464 रुपए ।।

आपको बता दे कि ग्राहकों को नए फ़ोटो वीडियो के लिए 1 जून से चार्ज देना होगा ।।

ग्राहक अपने पुराने फ़ोटो वीडियो को पहले की तरह स्टोर कर सकते है और वह स्टोर रहेंगे ।।

इसी तरह की और टेक्नोलॉजी से जुड़ी जानकारी को पाने के लिए 

आ जाइये हमारे YouTube के चैनल पर

DigiTech Grow
@sigitechgrow
#digitechgrow #DigiTechGrow

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

WhatsApp : व्हाट्सएप लाने वाला है ये बेहतरीन फीचर बहुत खास है ये फीचर

Facebook ने एक नया फीचर लांच किया, बढ़ती अफवाहों पर रोक लगाएगा ये नया फीचर