WhatsApp Chat : पर्सनल चैट को आप डिलीट किये बिना छुपा सकते है सभी लोगों सीखिए step By Step

WhatsApp Chat : पर्सनल चैट को आप डिलीट किये बिना छुपा सकते है


दोस्तों आज मैं आपको बताने जा रहा हूँ  आपके व्हाट्सएप की एक ऐसी ट्रिक जिससे आप अपनी चैट को डिलिट किये बिना हाईड कर सकते है  जी हां छुपा सकते है आप अपनी चैट दूसरों से 


व्हाट्सअप अपने ग्राहकों के लिए नए नए फीचर लाता रहता है आज मैं ऐसे ही एक फीचर को आपको बता रहा हु ।।

तो चलिए सीखते है इस नई ट्रिक को 

Step by step

कैसे करे चैट को Hide ? 


1. दोस्तो आपको चैट हाईड करने के लिए सबसे पहले अपने फ़ोन के व्हाट्सअप में जाना होगा ।
व्हाट्सएप में जाने के बाद आपको जिसकी चैट हाईड यानी छुपानी है उस पर एक बार क्लिक कीजिए


2. जिस चैट को छुपाना है उस पर थोड़ी देर tap यानी थोड़ी देर क्लिक करके रखे 
इसके बाद आपके सामने ऊपर की ओर कुछ विकल्प सामने आएंगे  उसमे आपको archive के बटन पर क्लिक करना होगा 

3. टैप करते ही आपकी चैट hide हो जाएगी और आपकी हाईड की हुई चैट किसी को नही दिखाई देगी


अगर आपको अपनी hide की हुई चैट दुबारा देखनी हो तो ये करें ।।


अपने व्हाट्सअप चैट में सबसे नीचे आना होगा 

जैसे ही सबसे नीचे आएंगे यहाँ आपको Archived लिखा दिखेगा उस पर क्लिक करना है ।।

और अपनी उसी चैट पर थोड़ी देर क्लिक / टैप करके रखना है, जैसे ही आप थोड़ी देर चैट पर होल्ड करेंगे आपको ऊपर UnArchived का ऑप्शन मिल जाएगा उस पर क्लिक करने से आपकी चैट फिर से unarchive हो जाएगी ।।


कैसी लगी आपको ये ट्रिक 
इसी तरह की और 

डिजिटल टेक्नोलॉजी से जुड़ी खबरों और WhatsApp Facebook के बेहतरीन ट्रिक जानने के लिए
आ जाइये हमारे चैनल पर


YouTube [ DigiTechGrow ]


Facebook | DigiTechGrow


Instagram | DigiTechGrow


1. https://digitechgrow.blogspot.com/2021/05/google.html


2. http://digitechgrow.blogspot.com/2021/05/facebook.html


3. http://digitechgrow.blogspot.com/2021/05/whatsapp-user-new-privacy-policy-15.html


#digitechgrow  #WhatsappFeatures Whatsapp features @digitechgrow  #Whatsapp_hide_chat

Comments

Popular posts from this blog

WhatsApp : व्हाट्सएप लाने वाला है ये बेहतरीन फीचर बहुत खास है ये फीचर

Facebook ने एक नया फीचर लांच किया, बढ़ती अफवाहों पर रोक लगाएगा ये नया फीचर

Google बन्द करने जा रहा है अपनी इस फ्री सर्विस को