Instagram के इन शानदार फीचर्स को शायद ही आप जानते हो पढ़िए और लाभ उठाइये इन बेहतरीन फीचर्स का
इंस्टाग्राम एक बेहतरीन और अच्छा प्लेटफार्म है लोगों के लिए ।।
इंस्टाग्राम पर लोग काफी ज्यादा समय बिताते हैं ऐसे में अगर आप भी इंस्टाग्राम चलाते है तो आपको इन फीचर्स के बारे में पता होना चाहिए ।
जब आप अपने दोस्त को वीडियो कॉल कर रहे है उस दौरान अपने वीडियोज देख सकते है ।।
इंस्टाग्राम पर बड़े से बड़ा सेलेब्रिटी और ज्यादा से ज्यादा लोग है ।।
इंस्टाग्राम एक बेहतरीन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है।।
तो आइए आपको बताते है आपके इंस्टाग्राम के कुछ ऐसे फीचर्स जो शायद ही आप जानते हों
1. Switch instagram एकाउंट -
अगर आप इंस्टाग्राम पर आपने 2 account बना रखे है और आप एक चला रहे है, तो अब आप आसानी से दूसरे account पर जा सकते है
इसके लिए आप अपनी profile पर प्रेस करना होगा ।।
थोड़ा देर long press करते ही आपको आपकी दूसरी insta Id दिखाई देगी उस लर क्लिक कर दीजिए और आसानी से अपनी दूसरी इंस्टा ID पर पहुच जाइये
व्हाट्सएप्प जरूर पढ़ें इसे http://digitechgrow.blogspot.com/2021/05/whatsapp.html
2. Send Disappearing Photos and Video
ये एक ऐसा फीचर है जिसको use करने के बाद आप काफी खुश हो जाएंगे ।।
इस फीचर के जरिये आप किसी को वीडियो या फ़ोटो भेजते है तो वो एक ने तय की गई समय-सीमा के बाद अपने आप गायब हो जायेगे ।। लेकिन ऐसा उन्ही फाइल्स के साथ होगा जिनको भेजते समय Disappreaing करेंगे,
3. Mute और UnMute इंस्टा Story
कभी कभी कुछ लोग बहुत ज्यादा स्टेटस लगा देते है और हमे उन स्टेटस को न देखना हो उस जगह पर हम इसे प्रयोग कर सकते है ।।
जिस किसी भी user की story या फिर उसकी पोस्ट को आपको Mute करना हो उसके नाम पर क्लिक किजिए, जैसे ही आप प्रोफाइल पर आएंगे ऊपर की ओर आपको तीन डॉट दिखेंगे उस पर क्लिक करते ही आपको नीचे 2 विकल्प दिख जाएंगे, इसमें आप Turn ऑन पोस्ट नोटिफिकेशन कर दीजिए, पोस्ट Mute हो जाएगी।।
और turn ऑन स्टोरी नोटिफिकेशन अब स्टोरी Mute हो जाएगी ।।
इस तरह आप स्टोरी या पोस्ट को mute कर सकते हैं ।।
इसी तरह के WhatsApp Instagram और Facebook और भी नए नए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की नई नई जानकारी, और बेहतरीन Tricks को जानने के लिए अभी हमारे ब्लॉग को फॉलो करें..
आप हमारे Official facebook Page और Instagram को Follow कर लीजिए
Previous Post
Comments
Post a Comment