अगर आपने भी WhatsApp की शर्त नही मानी है तो भी चालू रहेंगी आपकी सेवाएं

इंस्टेंट मैसेजिंग app व्हाट्सएप्प के करोड़ो यूज़र्स हैं ।
कुछ समय पहले व्हाटसअप ने कहा था कि, जिन लोगों ने हमारी पॉलिसी नही मानी है, उनकी सेवाओं में कटौती होने लगेगी, लेकिन अब व्हाट्सएप्प ने ये साफ किया कि अब किसी भी ग्राहक की सेवाएं बन्द नही होंगी ।



जिसने पॉलिसी accept की है उनका भी व्हाट्सएप्प चलेगा और जिसने accept नही की उनका भी व्हाट्सएप्प पहले की भांति चलता रहेगा ।।
 
व्हाट्सअप की नई प्राइवेसी पॉलिसी की लेकर ग्राहकों में फैला था भ्रम - 

कुछ समय पहले व्हाटसअप के यूज़र्स को व्हाटसअप प्राइवेसी को लेकर भ्रम हो गया था, और काफी ग्राहक यह चिंता जताने लगे थे कि, व्हाटसअप अपने यूज़र्स का डाटा फेसबुक के साथ शेयर करने लगेगा ।।
लेकिन 2016 में एक पॉलिसी के बाद ग्राहक का मोबाइल नम्बर के साथ कुछ डाटा पहले से ही शेयर किया जा रहा है ।।


तो अगर अपने नही accept की व्हाटसअप की प्राइवेसी पॉलिसी को तो कोई चिंता की बात नही अब बंद व्हाटसअप बंद नही करेगा अपनी सेवाओं को ।।


अगर आप ऐसी ही जानकारी को लगातार लेना चाहते है तो बने रहे DigiTechGrow के साथ और Follow करे हमारे सभी Social मीडिया प्लेटफॉर्म को ।।



Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

WhatsApp : व्हाट्सएप लाने वाला है ये बेहतरीन फीचर बहुत खास है ये फीचर

Facebook ने एक नया फीचर लांच किया, बढ़ती अफवाहों पर रोक लगाएगा ये नया फीचर

Google बन्द करने जा रहा है अपनी इस फ्री सर्विस को